Chhattisgarh News: 40 बेरोजगार हुए ठगी के शिकार, Steel Plant में नौकरी की ‘गारंटी’ का खुला राज
Raipur News: रायपुर की फर्जी कंपनी ने करीब 40 बेरोजगार युवकों को ठगी का शिकार बनाया है। पीड़ितों से गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की वसूली कर ली गई। एनएमडीसी स्टील प्लांट (NMDC Steel Plant) में गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर आदिवासी युवकों से ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि रायपुर की फर्जी कंपनी के जरिये करीब 40 युवकों को चूना लगाया गया। प्रत्येक युवक से फॉर्म भरवाने के नाम पर 4500 रुपये की वसूली की गई। फर्जी कंपनी ने रायपुर बुलाकर बाकायदा 15 दिनों की युवकों को ट्रेनिंग भी दी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद NMDC Steel Plant में नौकरी की गारंटी दी गई।
जगदलपुर में शिकायत
महीनों बीतने के बाद भी युवकों को नौकरी नहीं मिली। पीड़ितों को ठगी का एहसास होने के बाद उन्होंने जगदलपुर पहुंचकर बस्तर एसपी शलभ सिन्हा से मदद की गुहार लगाई। एसपी ने लिखित शिकायत मिलने के बाद नगरनार थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ठगी करने वाले कर्मचारी और कंपनी पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। बताया जाता है कि लगभग 40 युवकों को कंपनी के कर्मचारी ने 1 लाख 80 हजार रुपये का चूना लगाया है। पीड़ित युवकों ने बताया कि नगरनार Steel Plant बनने के बाद नौकरी की उम्मीद जगी थी।
गार्ड की नौकरी के नाम पर ठगी
WSS नामक कंपनी के एक कर्मचारी ने Steel Plant में नौकरी का आश्वासन देकर भरोसा जीता। भरोसा जीतने के बाद प्रत्येक युवक से 4500 रुपये लिये गये। सभी को रायपुर बुलाकर 15 दिनों की ट्रेनिंग भी दी गई। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद फर्जी कंपनी टालमटोल का रवैया अपनाती रही। करीब दो महीने बाद युवकों को ठगी का एहसास होने पर एसपी से गुहार लगाई। एसपी ने जांच के बाद ठगी करने वाले कर्मचारी और कंपनी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।