हरित प्रदेश की ओर छत्तीसगढ़: पौधरोपण महाअभियान में उमड़ा जनसैलाब, शहीदों की याद में लगे पौधे

हरित प्रदेश की ओर छत्तीसगढ़: पौधरोपण महाअभियान में उमड़ा जनसैलाब, शहीदों की याद में लगे पौधे
पौधरोपण महाअभियान में उमड़ा जनसैलाब, प्रदेश को हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ शुरू हुआ ‘हरित प्रदेश’ अभियान एक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। यह अभियान केवल एक औपचारिक पौधरोपण कार्यक्रम न रहकर, पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने और प्रकृति से आत्मिक संबंध स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम बन गया है। इस मुहिम में समाज का हर वर्ग, चाहे वह बच्चे हों, युवा, महिलाएं या वरिष्ठ नागरिक, पूरे उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। विभिन्न सामाजिक संगठन और संस्थाएं भी इस महाअभियान को सफल बनाने में जुटी हुई हैं।
शैक्षणिक संस्थानों की पहल: अटल विश्वविद्यालय में हरियाली का संकल्प
इसी कड़ी में, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परिसर शनिवार को पर्यावरण संरक्षण के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का गवाह बना। यहां आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन डॉ. प्राची शर्मा ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. एच.एस. होता, प्रो. गौरव साहू, प्रो. आदित्य सिंह और अनिल शर्मा समेत विश्वविद्यालय के कई शिक्षक, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक और एमबीए विभाग के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पौधारोपण कर परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।पौधरोपण महाअभियान में उमड़ा जनसैलाब
समाज सेवा और पर्यावरण का संगम: शांभवी फाउंडेशन ने बांटे 1000 पौधे
समाज सेवा को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए शांभवी फाउंडेशन ने एक सराहनीय कदम उठाया। फाउंडेशन द्वारा सल्फा, मनियारी स्थित प्रांशु फार्म हाउस में 1000 से भी अधिक फलदार पौधे ग्रामीणों को वितरित किए गए। इनमें केला, पपीता, मुनगा, जामुन, बेल और अमरूद जैसे पौधे शामिल थे।पौधरोपण महाअभियान में उमड़ा जनसैलाब
फाउंडेशन की चेयरपर्सन शिल्पी केडिया ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 10 वर्षों से यह नेक कार्य कर रही है। इसके साथ ही फाउंडेशन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई और कंप्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान करता है। कार्यक्रम में मौजूद मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण हर साल बड़े उत्साह के साथ इन पौधों को लगाते हैं और उनकी देखभाल करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप उनके द्वारा लगाए गए कई पुराने पौधे अब फल देने लगे हैं। इस कार्यक्रम में हरीश केडिया, विद्या केडिया और स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।पौधरोपण महाअभियान में उमड़ा जनसैलाब
कारगिल के वीरों को नमन: युवाओं ने शहीदों की स्मृति में किया पौधारोपण
स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब, बेलखुरी के युवाओं ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक अनूठी श्रद्धांजलि अर्पित की। क्लब के सदस्यों ने ग्राम पंचायत परिसर में 16 पौधे लगाकर कारगिल के अमर शहीदों को याद किया। इन पौधों में पीपल, बरगद, नीम, आम, जामुन और सीताफल जैसी विभिन्न प्रजातियां शामिल थीं।पौधरोपण महाअभियान में उमड़ा जनसैलाब
क्लब के अध्यक्ष डूकेश साहू ने बताया कि यह पौधारोपण देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को समर्पित है। इस मौके पर शिक्षक गढ़वंत सिंह बंजारे और सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश राजपूत ने लोगों से पर्यावरण के प्रति अपनी सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अक्षय मांडले, नागेंद्र गंधर्व, राजेश राजपूत और ईश्वर शास्त्री सहित दर्जनों युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। कई युवाओं ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत भी पौधारोपण किया, जिसमें सुशील कौशिक और योगेश चौबे जैसे युवाओं का विशेष सहयोग रहा।पौधरोपण महाअभियान में उमड़ा जनसैलाब









