छत्तीसगढ़ बनेगा ‘ग्रीन स्टील’ का नया हब? सीएम साय ने उद्यमियों को दिया न्योता, विशेष सब्सिडी का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ बनेगा ‘ग्रीन स्टील’ का नया हब? सीएम साय ने उद्यमियों को दिया न्योता, विशेष सब्सिडी का किया ऐलान
ग्रीन स्टील’ का नया हब? सीएम साय ने उद्यमियों को दिया न्योता, छत्तीसगढ़ को ‘ग्रीन स्टील’ के एक बड़े केंद्र के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य के साथ, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश भर के स्टील उद्यमियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। रायपुर में आयोजित ‘ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट’ में उन्होंने घोषणा की कि ग्रीन एनर्जी अपनाने वाले और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक का इस्तेमाल करने वाले उद्योगों को सरकार की नई औद्योगिक नीति के तहत विशेष अनुदान (सब्सिडी) प्रदान किया जाएगा।
नई औद्योगिक नीति: ग्रीन एनर्जी अपनाने पर विशेष प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की नई औद्योगिक नीति में निवेशकों की सुविधा के लिए ‘सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो भी उद्योगपति ग्रीन स्टील के उत्पादन के लिए हाइड्रोजन जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग करेगा, उसे नीति के तहत विशेष प्रोत्साहन और सब्सिडी दी जाएगी, ताकि राज्य में पर्यावरण-अनुकूल औद्योगीकरण को बढ़ावा मिल सके।ग्रीन स्टील’ का नया हब? सीएम साय ने उद्यमियों को दिया न्योता
‘विकसित छत्तीसगढ़’ का विजन: स्टील और पावर पर सर्वोच्च फोकस
सीएम साय ने ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को दोहराते हुए ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के लिए तैयार किए गए ‘अंजोर विजन’ डॉक्यूमेंट का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस विजन में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, खास तौर पर राज्य की कोर इंडस्ट्री जैसे स्टील और पावर, को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन के राष्ट्रीय लक्ष्य में योगदान देने के लिए, राज्य की उत्पादन क्षमता को मौजूदा 28 मिलियन टन से बढ़ाकर 45 मिलियन टन करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।ग्रीन स्टील’ का नया हब? सीएम साय ने उद्यमियों को दिया न्योता
लक्ष्य साधने की तैयारी: प्रदेश में बिछ रहा इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जमीन पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 47 हजार करोड़ रुपये की लागत से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार हो रहा है। रावघाट-जगदलपुर रेलमार्ग पर काम शुरू होने वाला है और किरंदुल से तेलंगाना तक नई रेललाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा, खरसिया से परमालकसा तक एक नया रेल कॉरिडोर औद्योगिक केंद्रों तक कच्चे माल और तैयार उत्पादों की ढुलाई को आसान बनाएगा, जिससे उत्पादन लागत में कमी आएगी और उद्योगों को लाभ होगा।ग्रीन स्टील’ का नया हब? सीएम साय ने उद्यमियों को दिया न्योता
पूर्वी भारत के उद्योगपतियों का जमावड़ा
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII) द्वारा आयोजित इस समिट में छत्तीसगढ़ समेत पूर्वी भारत के पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार) के स्टील और पावर सेक्टर से जुड़े 250 से अधिक औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और राज्य में निवेश की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।ग्रीन स्टील’ का नया हब? सीएम साय ने उद्यमियों को दिया न्योता









