छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की बेटियां अब न केवल राज्य और देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं। रायपुर की धृति गुप्ता ने एक बड़ा मुकाम हासिल करते हुए अमेरिका की आर्मी में अपना स्थान पक्का कर लिया है। धृति ने करीब 1 लाख लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए यह सफलता प्राप्त की है।छत्तीसगढ़ की बेटी बनी अमेरिका की आर्मी ऑफिसर
सैन्य अधिकारी बनने का सफर
धृति गुप्ता के सैन्य अधिकारी बनने और उनकी ट्रेनिंग व शिक्षा का पूरा खर्च अमेरिका की सेना उठा रही है। इससे पहले भी, 12वीं की परीक्षा पास करते ही धृति का चयन वायुसेना में हुआ था। धृति को अमेरिकी आर्मी ने 2 लाख डॉलर (करीब 1.67 करोड़ रुपए) की स्कॉलरशिप भी दी है।छत्तीसगढ़ की बेटी बनी अमेरिका की आर्मी ऑफिसर
येल यूनिवर्सिटी में प्रवेश और बड़ी स्कॉलरशिप
अमेरिकी आर्मी में चयन के बाद धृति को 2.80 लाख डॉलर (करीब 2.34 करोड़ रुपए) की एक और स्कॉलरशिप मिली है और येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए प्रवेश भी मिला है। धृति की मां वर्षा ने बताया कि आर्मी भर्ती परीक्षा में 7 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें धृति इकलौती लड़की थी जिसे पहले अमेरिकी वायुसेना और फिर आर्मी से ऑफर मिला।छत्तीसगढ़ की बेटी बनी अमेरिका की आर्मी ऑफिसर
तीन साल की पढ़ाई और ट्रेनिंग
अमेरिका में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद, धृति ने एनसीसी और फिर कैडेट कोर ग्रुप ज्वाइन किया, जहां उन्होंने 3 साल की ट्रेनिंग पूरी की। इस दौरान धृति ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और अपने ग्रुप की बेस्ट शूटर भी बनीं। फिलहाल, धृति जूनियर रिजर्व ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉर्प्स (जेआरओटीसी) के पद पर कार्यरत हैं।छत्तीसगढ़ की बेटी बनी अमेरिका की आर्मी ऑफिसर
भविष्य की योजनाएं
अगले तीन साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद धृति जेआरओ (जूनियर रिसर्च ऑफिसर) बनेंगी। पांच साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अमेरिका में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होंगी। धृति गुप्ता की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है और उनके जैसे और भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।छत्तीसगढ़ की बेटी बनी अमेरिका की आर्मी ऑफिसर