दुर्ग, छत्तीसगढ़। सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज को लेकर अक्सर शिकायतें सुनने को मिलती हैं, लेकिन दुर्ग के धमधा ब्लॉक के कन्हारपुरी सरकारी अस्पताल में इससे अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ ने मरीजों का इलाज छोड़ चिकन पार्टी की। इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की तीखी आलोचना हो रही है। अस्पताल में डॉक्टरों की चिकन पार्टी, मरीजों का इलाज छोड़ जमकर हुई दावत
अस्पताल में चिकन पार्टी का वीडियो वायरल
बीते बुधवार, कन्हारपुरी के पीएचसी सेंटर में डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मुर्गा-भात, पापड़ और सलाद बनवाकर अस्पताल के एक कमरे को पार्टी स्थल में बदल दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर और कर्मचारी पत्तलों में भोजन लेकर चिकन का इंतजार कर रहे थे। किचन में कढ़ाई में चिकन बन रहा था, जबकि दूसरी कढ़ाई में पापड़ तले जा रहे थे। अस्पताल में डॉक्टरों की चिकन पार्टी, मरीजों का इलाज छोड़ जमकर हुई दावत
वीडियो वायरल होने पर बढ़ा हंगामा
पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर और स्टाफ सफाई देने लगे। उनका कहना था कि पड़ोस में शादी थी और वहीं से चिकन लाया गया था। लेकिन जब मीडिया ने शादी वाले परिवार से बात की, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके यहां चिकन नहीं बना था। अस्पताल में डॉक्टरों की चिकन पार्टी, मरीजों का इलाज छोड़ जमकर हुई दावत
CMHO ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ. मनोज दानी ने इस मामले में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में डॉक्टरों की चिकन पार्टी, मरीजों का इलाज छोड़ जमकर हुई दावत
पार्टी में कौन-कौन था शामिल?
चिकन पार्टी में मेडिकल ऑफिसर धमधा डॉ. प्रफ्फुल ढीवार, बीपीएम धमधा ऋचा मेश्राम, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर सतीश ढोके, ब्लॉक एक्सटेंशन ट्रेनिंग ऑफिसर जीएस उद्दे, हेल्थ ऑफिसर कन्हारपुरी संजय रूरल समेत 13 लोग शामिल थे। अस्पताल में डॉक्टरों की चिकन पार्टी, मरीजों का इलाज छोड़ जमकर हुई दावत