मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेकर बेहतर व्यवस्थाओं को सराहा
शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता पर्ची वितरण सहित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने दिए निर्देश
NCG News desk Jagdalpur:-
जगदलपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने शनिवार को बस्तर जिले के प्रवास पर जगदलपुर शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया तथा मतदान केंद्रों की बेहतर व्यवस्था के लिए प्रशासन के प्रयासों को सराहा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण.
इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं से डोर-टू-डोर सम्पर्क कर मतदाता पर्ची वितरित करने सहित मतदाताओं को अवश्य मतदान करने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शहर के चौक-चौराहे पर मतदाता सेल्फी बूथ बनाने कहा,ताकि मतदाता मतदान करने के लिए प्रोत्साहित हो सकें।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण.
ये भी पढ़ें:-
- Election : बस्तर में गेम चेंजर बनेंगी महिला वोटर, , 7 लाख से ज्यादा महिलाएं करेंगी मतदान
- Lok Sabha Election-2024: वृद्ध, निःशक्त एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र में मिलेगी विशेष सुविधाएं
- जेलों में बंद कैदियों को मतदान का अधिकार देने की उठी मांग, सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर
- छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान शूरू