NCG NEWS DESK Chinyalisaur :-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी रोड शो किया। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी चुनावी सभा) करते हुए भाजपा सरकार के लिए जनसमर्थन जुटा रहे हैं। इससे पूर्व पौडी गढ़वाल में आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी सरकार की योजनाओं के लाभ की बात कही।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि देश की इतनी पुरानी पार्टी, इतने सालों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी की हालत क्या हो गई है। धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई विजन ही नहीं है, कांग्रेस कहती है कि हम मुस्लिम पर्सनल लॉ का नियम लागू करेंगे।
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सत्ता इनको मिल नहीं सकती इनका मिशन अपना अस्तित्व बचाने का है। उन्होंने कहा कि जब भी इनको सत्ता में आने का मौका मिला है इन्होंने अपनी तिजोरियां भरने के अलावा कोई काम नहीं किया। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार चुनावी सभायें करते हुए केंद्र सरकार के लिए जनसमर्थन जुटाते नजर आ रहे हैं।
चुनावी दौर में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जाहिर है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर हरिद्वार सीट से भाजपा के उम्मीदवार घोषित हुए त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा कि अब उनकी लड़ाई यही रह गई है कि हमारी 400 सीट नहीं आ रहीं, 399 आ रही हैं। बता दें कि लोकसभा के चुनाव में भाजपा 400 पार का नारा लगाते हुए चुनाव में जीत की बात कह रही है। जिस पर कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियायें भी सामने आई हैं।
ये भी पढ़े :-
- CG : कांग्रेस विधायक अजय चंद्राकर ने साधा निशाना, बोले- सभा की फोटो देख ले, नशे में है नेता
- एक्टर संजय दत्त कांग्रेस के टिकट पर लड़ने जा रहे लोकसभा चुनाव! अभिनेता ने खुद किया खुलासा
- Jagdalpur News:आगामी 13 तारीख को होने वाले राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान का जायजा लेने पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज