कोरबा में चोटिया कोल ब्लॉक का खनन कार्य समाप्त
कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में स्थित चोटिया कोल ब्लॉक, जो बालको वेदांता द्वारा संचालित था, अब बंद हो चुका है। यहां कोयला खनन पूरा होने के बाद खदान को सरकार को सरेंडर करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रबंधन द्वारा संबंधित विभागों को क्लोजर एप्लीकेशन जमा किए जा रहे हैं। बालको प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि अब इस क्षेत्र में कोयला संबंधी किसी भी गतिविधि के लिए वह जिम्मेदार नहीं होगा।चोटिया कोल ब्लॉक बंद: सरेंडर प्रक्रिया जारी, प्रबंधन ने दी क्लोजर एप्लीकेशन
सरेंडर प्रक्रिया और आगामी नीलामी
बालको प्रबंधन ने बताया कि चोटिया-2 कोल माइंस में कोयले की निर्धारित मात्रा का उत्खनन पूरा हो चुका है। अब खदान को सरकार को वापस सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खदान का तीसरा चरण आने वाले समय में नीलामी के लिए रखा जाएगा। जानकारों के अनुसार, खनन क्षेत्र नदी के करीब आ जाने के कारण अब अगली नीलामी में जो भी कंपनी कोल ब्लॉक का आबंटन प्राप्त करेगी, उसे भूमिगत खनन के माध्यम से कोयला निकालना होगा।चोटिया कोल ब्लॉक बंद: सरेंडर प्रक्रिया जारी, प्रबंधन ने दी क्लोजर एप्लीकेशन
क्लोजर आवेदन और संबंधित विभागों को जानकारी
बालको प्रबंधन ने खनिज विभाग, वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों में क्लोजर एप्लीकेशन जमा कर दिए हैं। फिलहाल, यहां नियोजित कर्मियों के भविष्य को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।चोटिया कोल ब्लॉक बंद: सरेंडर प्रक्रिया जारी, प्रबंधन ने दी क्लोजर एप्लीकेशन
बालको की कोयला जरूरतें और चोटिया कोल ब्लॉक का इतिहास
बालको के 600 मेगावॉट कैप्टिव पावर प्लांट के लिए कोयले की आपूर्ति हेतु चोटिया-1 और चोटिया-2 कोल ब्लॉक का आबंटन किया गया था। पहले यह कोल ब्लॉक प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीआईएल), चाम्पा को आबंटित था। वर्ष 2003 से चोटिया कोल ब्लॉक पीआईएल के पास था। लेकिन मार्च 2015 में बालको वेदांता समूह ने सर्वोच्च बोली लगाकर इसे हासिल किया। कानूनी अड़चनों को दूर करते हुए, 2018 में बालको ने चोटिया-2 कोल ब्लॉक से खनन के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति और अन्य आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर उत्खनन शुरू किया था।चोटिया कोल ब्लॉक बंद: सरेंडर प्रक्रिया जारी, प्रबंधन ने दी क्लोजर एप्लीकेशन
आगे की योजना
प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि चोटिया कोल ब्लॉक के भविष्य में संचालन के लिए, आगामी नीलामी में जिसे भी आबंटन मिलेगा, वही खनन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।चोटिया कोल ब्लॉक बंद: सरेंडर प्रक्रिया जारी, प्रबंधन ने दी क्लोजर एप्लीकेशन