NCG NEWS DESK दुर्ग/नगर पालिक निगम स्वच्छता एवं तालाब सौंदर्यीकरण कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने 3 आर का व्यापक डिमांस्ट्रेशन किया।3 आर की वेशभूषा में सुसज्जित एवम हाथों में 3 आर की तख्ती लिए बारी बारी से रिड्यूस , रीयूज ,रिसाइकिल के बारे में उनके उद्देश्य एस स्वच्छता में उनके महत्व को दर्शाते हुए उसका फील्ड डेमो दिया तथा अपील लिया कि 3 आर को अपनाकर हम अपने दुर्ग को स्वच्छता में नंबर एक बना सकते हैं।
इस दौरान विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने डॉ पाणिग्राही द्वारा किए गए फील्ड डेमो की सबने जमकर सराहना की। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष, सभापति राजेश यादव,अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू, हमीद खोखर,मनदीप सिंह भाटिया,बिजेंद्र भारद्वाज,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली समेत आदि मौजूद रहे।