रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज आबकारी विभाग की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इस बैठक को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें सबसे पहले CEGIS की बैठक होगी और उसके बाद आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन मंत्रालय महानदी भवन में किया गया है, जो सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी। CM विष्णुदेव साय आज लेंगे आबकारी विभाग की अहम बैठक, बजट तैयारियों पर होगी चर्चा
वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर मंत्रिस्तरीय चर्चा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट और नवीन मद प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इस बैठक में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में इन विभागों के बजट प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया:
✔ धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग
✔ इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
✔ मछली पालन एवं पशुपालन विभाग
✔ ग्रामोद्योग एवं स्कूल शिक्षा विभाग
✔ सामान्य प्रशासन एवं उच्च शिक्षा विभाग
✔ पर्यटन एवं संस्कृति विभाग
✔ वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं परिवहन विभाग
✔ जनसंपर्क एवं खनिज साधन विभाग
✔ विमानन, सुशासन एवं ऊर्जा विभाग
बजट में आबकारी नीति पर विशेष जोर
✅ नई आबकारी नीति को लेकर विस्तृत चर्चा की संभावना।
✅ राजस्व वृद्धि के उपायों पर विचार किया जाएगा।
✅ शराब बिक्री प्रणाली में सुधार के लिए प्रस्ताव रखे जाएंगे।
✅ शुद्ध राजस्व बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर मंथन होगा।
सरकार का मुख्य फोकस राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। आगामी राज्य बजट 2025-26 में आबकारी विभाग की नीति में बड़े बदलावों की संभावना जताई जा रही है। CM विष्णुदेव साय आज लेंगे आबकारी विभाग की अहम बैठक, बजट तैयारियों पर होगी चर्चा