NCG NEWS DESK Shahjahanpur :-
लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोर्चा संभालते हुए विरोधी दलों पर जमकर जुबानी हमला कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्तव में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए देश के उज्जवल भविष्य की बात कही।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी पीढ़ी बहुत सौभाग्यशाली है कि हम विकसित भारत की संकल्पना को साकार होते हुए देख रहे हैं। योगी ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में किस तरह भारत बीते 10 वर्षों में बदला है यह हमारे सामने है। इससे पूर्व हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ भगवान राम के भक्त हैं तो दूसरी तरफ राम द्रोही हैं।
कांग्रेस ने अपने एक प्रवक्ता के खिलाफ सिर्फ इसलिए कार्रवाई कर दी क्योंकि वे रामलला के दर्शन के लिए गई थी। योगी ने कहा कि इन कांग्रेसियों की मति मारी गई है जो ये राम का विरोध कर रहे हैं। एक तरफ राम पर विश्वास करने वाले भाजपा और सहयोगी दल हैं तो दूसरी तरफ राम द्रोही पार्टियां है।
ये भी पढ़े :-