छमुमो और ऐक्टू ने कुम्हारी बस दुर्घटना में हुए मृतक श्रमिको के आश्रितों के लिए 5 सूत्रीय मांग को लेकर केडिया प्रबंधन एवम राज्य शासन को दिया अल्टीमेटम
NCG News desk Bhilai:-
भिलाई। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा और ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस( ऐक्टू) की संयुक्त टीम ने दुर्ग जिला के कुम्हारी में हुए भीषण दुर्घटना की जांच की. इस दुर्घटना में अभी तक 12 मजदूरों की मौत हो गई है तथा लगभग 20 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये तमाम मजदूर कुम्हारी डिस्टलरी में कार्यरत श्रमिक थे जोकि कंपनी के इस बस से अधिकांश भिलाई से आना -जाना करते थे. इस गंभीर दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर कुम्हारी डिस्टलरी प्रबंधन, प्रशासन और राज्य सरकार जिम्मेदार है. इस तरह की दुर्घटना पहले भी हो चुकी है लेकिन सरकार व प्रशासन ने सबक नहीं लिया है. जांच टीम ने घटनास्थल का मुआयना किय, कंपनी के श्रमिकों से बातचीत की तथा स्थानीय लोगों से बातचीत की. जांच टीम में भीमराव बागडे, जनक लाल ठाकुर, सुखलाल साहू, पुनाराम साहू, बृजेन्द्र तिवारी,भोज राम साहू, मंगलूराम साहू आदि लोग शामिल थे.कुम्हारी बस दुर्घटना में हुए मृतक श्रमिको के आश्रितों के लिए 5 सूत्रीय मांग.
जांच टीम ने पाया कि रास्ते के दोनों तरफ 25 फीट गहरी खदान है किंतु केडिया प्रबंधन ने इसकी सुध नहीं ली. इसके पूर्व खपरी नाला मे भी श्रमिकों को ले जाने वाले वाहन से दुर्घटना हूई थी जिसमें तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी. कंपनी में लगभग 1500 श्रमिक कार्यरत है जिसमें 500 श्रमिक रिकार्ड़ मे हैं औऱ1000 से अधिक श्रमिक बॉटलिंग विभाग मे हैं जो कंपनी के रिकॉर्ड में नहीं हैं, उन श्रमिकों को प्रतिदिन 12 घण्टे कार्य कराया जाता हैं औऱ 250 रुपये मजदुरी दी जा रहीं हैं. इन श्रमिकों को मेटाडोर व अन्य क़रीब 40 वाहनों से असुरक्षित तरीके से प्रतिदिन लाना ले जाना किया जाता हैं. शासन के विभागो के मिलीभगत के करण श्रम कानून व सुरक्षा नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है.कुम्हारी बस दुर्घटना में हुए मृतक श्रमिको के आश्रितों के लिए 5 सूत्रीय मांग.
जांच टीम ने मांग की है कि मृतक श्रमिकों को 50 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए तथा आश्रित को स्थाई नौकरी दिया जाए. घायल श्रमिकों का उच्च स्तरीय इलाज कराया जाए और उचित मुआवजा दिया जाए. दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, केडिया प्रबंधक पर एफआईआर किया जाय तथा दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए. कंपनी में श्रम कानून व सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए. कंपनी के आने जाने वाले रास्तों को तत्काल दुरुस्त व प्रकाश की व्यवस्था किया जाए.कुम्हारी बस दुर्घटना में हुए मृतक श्रमिको के आश्रितों के लिए 5 सूत्रीय मांग.
ये भी पढ़ें:-
- केडिया डिस्टलरी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस मुरूम खदान से बने खाई में गिरी, 14 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- Kedia distillery companies bus accident: कुम्हारी बस दुर्घटना की होगी न्यायिक जांच, 30 दिनों के भीतर कलेक्टर को देनी होगी रिपोर्ट… मृतक आश्रितों को मिलेगी आर्थिक सहायता
- छमुमो और ऐक्टू ने कुम्हारी बस दुर्घटना में हुए मृतक श्रमिको के आश्रितों के लिए 5 सूत्रीय मांग को लेकर केडिया प्रबंधन एवम राज्य शासन को दिया अल्टीमेटम