NCG NEWS DESK भिलाई:भिलाई टाउनशिप के अंदर बने फ्लाईओवर को अब जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने एसपी शलभ सिन्हा के साथ इसका निरीक्षण किया और बीएसपी के अधिकारियों को इसमें आई तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि 12 साल पहले 25 करोड़ की लागत से यह फ्लाईओवर तैयार किया गया था। शुरू से ही विवादों में रहने के कारण 2021 में इसका उद्घाटन भी हुआ , लेकिन कुछ दिनों में ही घटिया निर्माण की वजह से इसमें दरारे आने लगी तो इस पर आवाजाही बंद कर दी गई। इसे लेकर आईबीसी 24 ने प्रमुखता से खबर भी दिखाई थी, जिसके बाद यह बड़ा असर सामने आया है।
यह फ्लाईओवर बीएसपी के अंदर जाने वाले भारी वाहनों के लिए बनाया गया था जो खुर्सीपार गेट से होते हुए बोरिया गेट तक पहुंचता है। सीएसवीटीयू के वाइस चांसलर ने फ्लाईओवर में आई दरारों की जांच विवि के जियोटैक लैब में कराने की भी बात कही थी। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि फ्लाई ओवर के आसपास रिहायशी इलाका होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन ब्रिज के शुरू होने के बाद दुर्गा चौक में जाम नहीं लगेगा।