
PM आवास योजना में लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 2 पंचायत सचिव सस्पेंड, एक को थमाया नोटिस
अंबिकापुर : PM आवास योजना में लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 2 पंचायत सचिव सस्पेंड, प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) जैसी महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही बरतने वालों पर अब सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। अंबिकापुर जिले में कलेक्टर विलास भोसकर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि एक अन्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह एक्शन पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक में पाई गई गंभीर खामियों के बाद लिया गया है।
ये भी पढ़े:- PM आवास योजना में बड़ा खुलासा: आपकी किस्त का पैसा कहीं और खर्च! अब अफसर बना रहे दबाव, जानिए पूरा मामला
कलेक्टर की समीक्षा बैठक में खुली पोल, गायब मिले सचिव
मामला तब सामने आया जब कलेक्टर विलास भोसकर शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में पीएम आवास (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस महत्वपूर्ण बैठक में न केवल योजनाओं की धीमी गति उजागर हुई, बल्कि कुछ सचिव बिना किसी पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित भी पाए गए, जिसे कलेक्टर ने अत्यंत गंभीरता से लिया।PM आवास योजना में लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 2 पंचायत सचिव सस्पेंड
ये भी पढ़े:- PM आवास का पैसा लिया पर घर नहीं बनाया? रायपुर में अब होगी कुर्की की कार्रवाई!
क्यों गिरी निलंबन की गाज? जानिए पूरा मामला
कार्रवाई का आधार सचिवों की अपने काम के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता थी।PM आवास योजना में लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 2 पंचायत सचिव सस्पेंड
शंभूशंकर सिंह, सचिव (ग्राम पंचायत पपापुर): यह सचिव बिना किसी सूचना के बैठक से नदारद थे। इससे भी गंभीर बात यह है कि उनके पंचायत में ‘जनमन योजना’ के तहत 31 आवास स्वीकृत हैं, लेकिन आज तक एक भी घर पूरा नहीं हुआ है।
मनबहाल राम, सचिव (ग्राम पंचायत गेरसा): इनकी कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। ये भी बिना बताए बैठक से गायब थे और इनके पंचायत में स्वीकृत 24 आवासों में से केवल 7 ही पूरे हो पाए थे।
इन दोनों मामलों में यह स्पष्ट हो गया कि सचिवों द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना में कोई रुचि नहीं ली जा रही थी। इसी के चलते जिला पंचायत CEO ने दोनों को निलंबित करने का आदेश जारी किया।PM आवास योजना में लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 2 पंचायत सचिव सस्पेंड
ये भी पढ़े:- प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा खुलासा: तखतपुर में बिना बने मकानों के नाम पर निकाली राशि, मृतकों को भी किया भुगतान, ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार
67 आवास स्वीकृत, लेकिन एक भी पूरा नहीं, सचिव को नोटिस
कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। बैठक के दौरान जब लुण्ड्रा जनपद के ग्राम पंचायत रघुपुर की समीक्षा की गई, तो पाया गया कि वहां 67 आवास स्वीकृत होने के बावजूद एक भी आवास पूरा नहीं हुआ है। इस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताते हुए ग्राम पंचायत सचिव श्याम कुमार गुप्ता को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।PM आवास योजना में लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 2 पंचायत सचिव सस्पेंड
ये भी पढ़े:- कर्तव्य में लापरवाही पर कार्रवाई: जिला सीईओ ने 4 कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकी
यह कार्रवाई उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक कड़ा संदेश है, जो सरकारी योजनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।PM आवास योजना में लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 2 पंचायत सचिव सस्पेंड









