कांग्रेस जनता के आधी संपत्ति दूसरों को देने का एजेंडा लाने पर कर रही विचार
NCG News desk Balod:-
बालोद। राहुल गांधी के सलाहकार व इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अमेरिका की तरह भारत में भी मरने के बाद जनता की आधी से अधिक संपत्ति दूसरों को बांट देने या सरकार का अपने पास स्वयं रख लेने का विचार व एजेंडा लाने की बात कही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के सलाहकार इस व्यक्ति के बयान को दुर्भाग्य जनक व खतरनाक बताया है की कैसे कांग्रेस के लोग जनता की आधी संपत्ति खेत, खलिहान, दुकान, मकान दूसरों को देने या स्वयं रख लेने की सोच सकते हैं कांग्रेस का पंजा आपकी संपत्ति छीन लेना चाहता है।
भाजपा नेता सतीश साहू ने भी पित्रोदा के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जब कांग्रेस को देश चलाने का मौका मिला था तब गरीबी हटाने की दिशा में सही प्रयास नहीं किये | तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी स्वयं बोलते थे कि हम केंद्र से ₹1 भेजते हैं लेकिन धरातल पर 15 पैसा ही जाता है लेकिन भ्रष्टाचार खत्म करने के सही प्रयास नहीं किया और गरीब, गरीब ही रह गया योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से नहीं कर पाये। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र के योजनाओं का पैसा सीधा गरीबों व लाभार्थियों के खातों में जाता है बीच में कोई बिचौलिया नहीं होता। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में 43 लाख करोड़ रूपया भेजा है जिससे विकास तेजी से हो रहा है भारतमाला योजना, चौड़ी सड़क, नई रेल लाइन बिछाने का कार्य, सड़कों में नई फ्लाइओवर का निर्माण, केंद्र पोषित कृषि विज्ञान केंद्र, युवाओं के लिए कौशल विकास केंद्र, स्टार्टअप के माध्यम से नए उद्योगों के लिए युवाओं को प्रेरित करने अनुदान देना, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल सुविधाओं को विस्तार के लिए पैसा देना आदि अनेक कार्य है जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ समेत पूरा देश विकास की तेज रफ्तार से चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य आने वाले समय में देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, जहां पर देश की जनता खुशहाल व संपन्न बन सके।