राजनांदगांव में कांग्रेस नेता पर ठगी का मामला
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ निवासी नलिनी मेश्राम ने कांग्रेस पार्टी के नेता पर विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये ठगने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उन्हें टिकट दिलाने का झांसा देकर पैसे लिए गए और चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने पर पैसे की वापसी के लिए कहने पर आरोपी ने धोखा दिया।राजनांदगांव में कांग्रेस नेता पर 30 लाख की ठगी का आरोप
ठगी की शिकायत और पुलिस कार्रवाई
नलिनी मेश्राम ने शिकायत में बताया कि चुनाव से पहले कांग्रेस के एलएमडी और राजनांदगांव निवासी पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ चंपू ने टिकट दिलाने के बदले दो करोड़ रुपये की मांग की थी। महिला ने दो किश्तों में कुल 30 लाख रुपये चंपू को दिए। इसके बावजूद, उन्हें टिकट नहीं मिली और पैसे की वापसी की मांग पर आरोपी ने उन्हें टालमटोल किया।राजनांदगांव में कांग्रेस नेता पर 30 लाख की ठगी का आरोप
महिला ने इस मामले की शिकायत बसंतपुर थाने में की है और एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।राजनांदगांव में कांग्रेस नेता पर 30 लाख की ठगी का आरोप