NCG NEWS DESK Raipur :-
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता कवासी लखमा ने हार मान ली है। उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में जिसे भी टिकट मिलेगा वह उनके लिए प्रचार करेंगे। पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाए, चाहे हरीश हो या दीपक बैज हम तीनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
बस्तर लोकसभा सीट को लेकर पेंच फसा हुआ था क्योंकि इस सीट से कवासी लखमा अपने बेटे की दावेदारी पक्की करने कई बार दिल्ली के दरबार भी पहुंचे हुए थे लेकिन अब उन्होंने इस बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा कई की पार्टी जिसे टिकट देगी मुझे स्वीकार है । हरीश लखमा को मिले या दीपक बैज को दिया जाए चुनाव का प्रचार तीनों मिलकर करेंगे ।
ये भी पढ़े :-