रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का सामना कर रहे प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदू आज गुरुवार सुबह ED दफ्तर में पेश होंगे। उनसे सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय (राजीव भवन) के निर्माण को लेकर पूछताछ होगी। ED जांच के घेरे में कांग्रेस नेता मलकीत सिंह गैदू, आज होंगे पेश
ED ने पूछे ये चार अहम सवाल
– राजीव भवन निर्माण के लिए फंडिंग कहां से आई?
– निर्माण कार्य की शुरुआत कब और कैसे हुई?
– ठेकेदार कौन था और निर्माण प्रक्रिया क्या रही?
– क्या इस फंडिंग में कोई अनियमितता हुई?
कांग्रेस मुख्यालय में ED की छापेमारी
– मंगलवार को चार सदस्यीय ED टीम पहुंची रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय
– मलकीत सिंह गैदू को समन सौंपकर मांगे गए दस्तावेज
– जांच एजेंसी ने निर्माण फंडिंग को लेकर मांगी सफाई ED जांच के घेरे में कांग्रेस नेता मलकीत सिंह गैदू, आज होंगे पेश
ED जांच पर कांग्रेस का रुख
– कांग्रेस नेताओं ने की आपात बैठक
– कानूनी विशेषज्ञों से ली गई सलाह
– ED को सभी दस्तावेज सौंपने पर बनी सहमति ED जांच के घेरे में कांग्रेस नेता मलकीत सिंह गैदू, आज होंगे पेश