NCG News desk Raipur :-
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए है। कांग्रेस पार्टी स्कैनिंग कमेटी के सदस्य डॉ एल. हनुमंथैया लगातार छत्तीसगढ़ विधानसभा के दौरे पर है। आज व्यस्ततम दौरे के तहत वे कांकेर पहुंचे जहा पर कांकेर लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेसी अपने अपने समर्थकों के साथ श्री हनुमंथैया के समक्ष अपना अपना पक्ष रखें।
आपको बता दे कि गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी नेता सतीश साहू विधायक प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार माने जा रहे है, विगत 20 वर्ष से क्षेत्र में कांग्रेस के सक्रिय पदाधिकारी के रूप में सतीश साहू की एक अलग पहचान है। साहू का राजनीति के क्षेत्र में किसी परिचय के मोहताज नहीं है l वे जनता की समस्याओ को लेकर कई धरना एवं आन्दोलन एवं सत्कयाग्ररह कर चुके है l साहू का बहुत ही सरल एवं मृदु स्वाभाव के है जिसके चलते वे सभी वर्ग के लोगो का इनके साथ लगाव है l साहू अभी वर्त्तमान में वे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी अ.पि.व. विभाग के प्रदेश महामंत्री एवं दुर्ग संभाग समन्वयक है l सतीश साहू के पिताजी गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं ।

समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत सतीश साहू का क्षेत्र में बहुत बड़ा जनाधार है। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के सशक्त दावेदार सतीश साहू ने अपना पक्ष मजबूती के साथ पार्टी के पर्यवेक्षक के समक्ष रखा ।

इस अवसर पर क्षेत्र से आए हुए कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक के समक्ष यह बात रखी की, गुंडरदेही विधानसभा साहू बाहूल्य क्षेत्र है इस विधानसभा में साहू वोटर की संख्या बहुत अधिक है ऐसे में यदि सतीश साहू को टिकट दिया जाता है तो उनकी जीत निश्चित रूप से भारी बहुमत से होगी। यह विश्वास क्षेत्र के कार्यकताओं द्वारा पार्टी पर्यवेक्षकों दिलाया गया।