
मनोज शुक्ला/रायपुर:-
NCG News desk Raipur:-
रायपुर। नौकरी दिलाने लगाने के नाम पर की लाखो की ठगी, राज्य भर में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ तथाकथित छुटभैये नेता लोग भोले-भाले गांव के बेराजगारों को अपने जल में फंसाकर उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठते है और बाद में ठेंगा दिखा देते है। ऐसा ही एक मामला रायपुर जिले कुरूद (सिलियारी) गांव का है जहा कांग्रेसी नेता सूरज कुमार ठाकुर एवं राजीव साहू द्वारा गांव के 6 युवको को नौकरी लगाने के नाम पर लाखो की ठगी की गई है।

नौकरी दिलाने लगाने के नाम पर की लाखो की ठगी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार (1) सागर वर्मा उम्र-24 वर्ष पिता स्व. श्री सत्तूलाल वर्मा, निवासी ग्राम कुरूद सिलयारी, थाना घरसीवां, जिला रायपुर (छ.ग.) (2) धनेश्वर कुमार साहू उम्र – 23, पिता चम्मन लाल साहू निवासी बरतोरी, पाथरी, जिला- रायपुर (छ.ग.) (3) राहुल साहू उम्र 23 वर्ष पिता- श्री शम्भू लाल साहू निवासी ग्राम- कुरूद-सिलयारी, थाना- धरसीवां, जिला- रायपुर (छ.ग.) (4) मनीष वर्मा उम्र 22 वर्ष पिता श्री नरेंद्र कुमार वर्मा निवासी ग्राम कुरूद सिलयारी, थाना धरसीवां, जिला रायपुर (छ.ग.) (5) हर्ष कुमार वर्मा उम्र 22 वर्ष पिता श्री मनोज कुमार वर्मा निवासी ग्राम कुरूद सिलयारी, थाना धरसीवां, जिला रायपुर (छ.ग.) कुरूद-सिलयारी, थाना-धरसीवां, जिला रायपुर (छ.ग.) एवं (6) छम्मन निषाद उम्र 26 वर्ष पिता श्री अर्जुन निषाद निवासी ग्राम-कुरूद- सिलयारी, थाना-धरसींवा, जिला-रायपुर (छ.ग.)।

नौकरी दिलाने लगाने के नाम पर की लाखो की ठगी, उक्त युवकों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत की है। जिसमे बताया गया है कि सूरज कुमार ठाकुर उम्र 30 वर्ष पिता-नामलूम, पता-ग्राम व पोस्ट-खौना कार्य यौना-धरसीवां, चौकी-सिलयारी, जिला- रायपुर (छ.ग.) का निवासी है जो कि हमें नौकरी दिलाने का झासा देकर 2,65,800/- (अक्षरी दो लाख पैंसठ हजार आठ सौ रूपये) की ठगी किया गया है उसके साथ राजीव साहू (स्टेट प्रेसिडेंट युवा कांग्रेस) पता- ग्राम-मांढर (आर.के. मोटर्स) का है। तथा सूरज कुमार ठाकुर अपने को जिला महासचिव आई.टी. सेल युवा कांग्रेस बताते है, इस तरह दोनों आरोपियों के द्वारा उक्त राशि ठग लिये है मांगे जाने पर उसके द्वारा तारीख पे तारीख बताते है इस तरह उनके द्वारा हमे टाल-मटोल किया जा रहा है।



नौकरी दिलाने लगाने के नाम पर की लाखो की ठगी, युवकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर उक्त नेताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है साथ ही अपने खून पसीने की कमाई का पैसा उनसे वापस दिलाने की मांग की है।

अब देखना ये है की इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। समाचार लिखे जाने तक उक्त लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।नौकरी दिलाने लगाने के नाम पर की लाखो की ठगी।









