NCG NEWS DESK Lucknow :-
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपनी रणनीति में जुटी हुई है। इसी बीच कांग्रेस ने एक नई चाल चलकर बीजेपी को संकट में डाल दिया है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से बॉक्सर विजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
यहां बीते दो बार की सांसद ड्रीम गर्ल के नाम से फेमस हेमा मालिनी का मुकाबला बॉक्सर विजेंदर सिंह से होगा। जाट बाहुल्य क्षेत्र में कांग्रेस ने विजेंद्र सिंह को टिकट देकर भाजपा की मुश्किल बढ़ा दी है। हालांकि यहां से रालोद का साथ भी उन्हें मिला हुआ है।
बता दें कि मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे चार जून को आ जाएंगे। हेमा मालिनी मथुरा सीट से लगातार दो बार सांसद रही है। उन्होंने 2014 और 2019 में मथुरा लोकसभा से जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़े :-