NCG NEWS DESK Ujjain :-
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थति बाबा महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना करोड़ो लोग दर्शन के लिए आते है। और सभी महादेव का प्रसाद लड्डू लेकर जरूर जाते है। वहीं लड्डू के डिब्बे जो बिकते है उसमे महाकालेश्वर मंदिर की फोटो छपी होती है। जिसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, कई बार लोग प्रसाद खा लेते है और पैकेट जमीन में या कचरे के डिब्बे में फेंक देते है।
ऐसे में बाबा महाकालेश्वर मंदिर की फोटो होने के कारण आस्था के साथ खिलवाड़ होता है। इसे लेकर इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। अब कोर्ट ने महाकालेश्वर प्रबंधक समिति को कहा है कि 3 महीने में मामले का निराकरण करें। वहीं मंदिर समिति याचिकाकर्ता के आवेदन को समिति में रख कर जल्द ही निर्णय लेगी।
बता दें कि इस मामले में इंदौर हइकोर्ट में जस्टिस सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी और जस्टिस गजेंद्र सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने मंदिर समिति से पीएमओ तक इसकी शिकायत की गई। लेकिन किसी प्रकार का निर्णय नहीं आने के कारण इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई।
किसने दायर की याचिका?
दरअसल महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी गुरु श्रीमहंत योगानंद, ब्रह्मचारी श्री शंभु पंच अग्नि अखाड़ा इंदौर, गुरु स्वामी राधाकान्ताचार्य जी महाराज दुर्गाशक्ति पीठ और पंडित शरद कुमार मिश्र ने 19 अप्रैल 2024 को हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर की थी। इसमें महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद के पैकेट पर महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर और ओम की छपाई को गलत बताया गया है। और इसे हटाने की मांग की गई है, जिसे हाई कोर्ट इंदौर खंडपीठ ने स्वीकार कर लिया और मामले को सुलझाने के लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति को 3 महीने का समय दिया गया।
देश भर में महाकाल मंदिर लड्डू प्रसाद की डिमांड
महाकालेश्वर मंदिर में समिति द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद (शुद्ध घी और बेसन से निर्मित) का विक्रय किया जाता है। जिसकी डिमांड ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशो से आए भक्त अपने साथ लेकर जाते है। प्रतिदिन 50 से 60 किवंटल लड्डू मंदिर समिति बनाती है । पर्व के दिन में अलग से बनाकर रख लिया जाता है। यह लड्डू प्रसाद 100 ग्राम,200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के पैकेट में उपलब्ध रहते है। भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद 400 रुपए किलो में मिलता है। महाकाल मंदिर समिति प्रति माह 12 हजार लड्डू प्रसादी के पैकेट प्रिंट करवाती है।
ये भी पढ़े :-
- फिर घायल हुईं CM ममता बनर्जी, हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिरीं
- EVM पर सवाल उठाने वालों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी VVPAT से मिलान की याचिका
- बीमा कंपनी अदा करेगी 29 लाख रुपए, 10 हजार का जुर्माना, जिला उपभोक्ता आयोग ने लगाई फटकार