NCG NEWS DESK Balrampur :-
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में तालाब निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। साल 2008 में तत्कालीन कृषि विभाग के अधिकारी और थानेदार समेत कुल 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, साल 2008 में कृषि विभाग की तरफ से मनोहरपुर गांव में करीब 18 लाख 50 हजार की लागत से तालाब का निर्माण कार्य किया जाना था। इसमें भ्रष्टाचार करते हुए कुल 10 लाख 77 हजार रुपए का गमन किया गया है।
मामला सामने तब आया जब अंबिकापुर निवासी संदीप एक्का ने इस मामले में जेएमएफसी कोर्ट में परिवाद दायर किया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन थाना प्रभारी समेत कृषि विभाग के कुल 5 अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
ये भी पढ़े :-