कोरबा कोरबा जिला पुलिस बल में कार्यरत और तत्कालीन बांकीमोंगरा थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डडसेना पर न्यायालय के आदेश की अवमानना के मामले में प्रकरण चलाए जाने का आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिन दुकानदारों को उन्होंने अवैध तरीके से लाभ पहुंचाया था, उनके विरुद्ध भी अवमानना का प्रकरण चलाया जाएगा। कोरबा: निरीक्षक प्रमोद डडसेना पर चलेगा अवमानना का प्रकरण, कोर्ट का आदेश
न्यायालय का आदेश
पीड़ित वादी की याचिका
पीड़ित वादी रामलाल चौहान (70 वर्ष) ने अपने दो दुकानों पर कब्जा किए जाने के मामले में उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय ने 20 अप्रैल 2024 को रामलाल के पक्ष में आदेश पारित किया था।निरीक्षक प्रमोद डडसेना पर चलेगा अवमानना का प्रकरण
कब्जा सौंपने का आदेश
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, प्रतिवादी हेतराम साहू (29 वर्ष) से दुकान खाली कराकर विधिवत कब्जा रामलाल चौहान को सौंपा जाना था। 27 अप्रैल को रामलाल जब दुकान खोलने पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने विवाद किया, जिसके बाद मामला थाना पहुंचा।निरीक्षक प्रमोद डडसेना पर चलेगा अवमानना का प्रकरण
थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना की कार्रवाई
थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना ने पीड़ित रामलाल पर ही कब्जा करने का आरोप लगाते हुए उन्हें थाना ले जाकर दो घंटे तक बैठाए रखा और जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित के अधिवक्ता प्रमोद सोनी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।निरीक्षक प्रमोद डडसेना पर चलेगा अवमानना का प्रकरण
न्यायालय की शरण
पीड़ित पक्ष ने पुन: न्यायालय की शरण ली और अपर सत्र न्यायालय, कटघोरा में वाद प्रस्तुत किया। न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिंह ने प्रतिवादी हेतराम साहू और थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना को न्यायालय के आदेश की सिविल अवमानना का दोषी पाया है।निरीक्षक प्रमोद डडसेना पर चलेगा अवमानना का प्रकरण
अवमानना प्रकरण की शुरुआत
न्यायाधीश ने पृथक से अवमानना का प्रकरण दोनों के विरुद्ध प्रारंभ करने का आदेश दिया है। वर्तमान में टीआई प्रमोद डडसेना सिविल लाइन रामपुर थाना के प्रभारी हैं।निरीक्षक प्रमोद डडसेना पर चलेगा अवमानना का प्रकरण
इस घटनाक्रम से स्पष्ट होता है कि न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह प्रकरण न्यायालय के आदेश की महत्ता और न्यायिक प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।