नई दिल्ली / दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 2 बच्चों की लाश और गंभीर रूप से घायल महिला मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कमरे में मृत पड़े मिले बेटा-बेटी
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 2 बजे थाना पांडव नगर में एक कॉल आई, जिसमें बताया कि शशी गार्डन के रहने वाले 42 साल के श्याम जी नामक शख्स लापता हैं और उनके घर पर कल से ताला लगा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने देखा कि उसका घर बाहर से बंद है। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही पाया कि घर के अंदर 15 साल का लड़का और 9 साल की लड़की एक कमरे में मृत पड़े हैं और उनकी मां बेहोश थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल टीमों को बुलाया।
पुलिस ने आशंका जताया है कि पिता ने ही दोनों बच्चों की हत्या की है और पत्नी को घायल कर आरोपी फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई चल रही है।