कलर्स मॉल के पास युवती की अर्धनग्न लाश मिलने से इलाके में सनसनी
रायपुर: राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित कलर्स मॉल के पास शनिवार शाम एक अज्ञात युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक निर्माणाधीन इमारत में 25 से 30 साल की युवती का शव बरामद हुआ है। रायपुर के कलर्स मॉल के पास संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
शाम 7 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी, जिससे युवती की पहचान करने में मुश्किल हो रही है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की मदद से युवती की पहचान करने का प्रयास कर रही है। रायपुर के कलर्स मॉल के पास संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका से जांच में जुटी पुलिस
हत्या की आशंका, निर्माण स्थल पर लाश मिलने से कई सवाल
लाश की स्थिति को देखते हुए पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है। यह भी सवाल उठ रहे हैं कि निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मजदूरों को लाश के बारे में कैसे जानकारी नहीं मिली। तेज बदबू आने के बाद ही इस लाश की मौजूदगी का पता चला। रायपुर के कलर्स मॉल के पास संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका से जांच में जुटी पुलिस