भिलाई। भिलाई-3 स्थित खूबचंद बघेल महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के फरार आरोपियों पर दुर्ग पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने फरार मुख्य आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है।प्रोफेसर पर जानलेवा हमला: फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा, जानिए पूरा मामला
प्रोफेसर पर 6 बदमाशों का हमला
19 जुलाई 2024 को भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले 57 वर्षीय सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला किया गया था। 2 बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने उनका रास्ता रोककर गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की। इस हमले में प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए और फिलहाल उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है।प्रोफेसर पर जानलेवा हमला: फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा, जानिए पूरा मामला
3 आरोपी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार
इस मामले की शिकायत के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टॉवर लोकेशन की मदद से 19 अगस्त 2024 को मध्यप्रदेश के रीवा से प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया था। हालांकि, मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार अभी फरार हैं।प्रोफेसर पर जानलेवा हमला: फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा, जानिए पूरा मामला
पुलिस की कार्रवाई और फरार आरोपियों पर इनाम
फरार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा की है और उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।प्रोफेसर पर जानलेवा हमला: फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा, जानिए पूरा मामला
जानलेवा हमला और पुलिस की सख्ती
इस गंभीर हमले के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है और आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।प्रोफेसर पर जानलेवा हमला: फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा, जानिए पूरा मामला