इंदौर में जानलेवा लापरवाही: अधूरे ब्रिज से 20 फीट नीचे नाले में गिरा बाइक सवार, सिर्फ लाल बत्ती देख लोगों ने बचाई जान

इंदौर में जानलेवा लापरवाही: अधूरे ब्रिज से 20 फीट नीचे नाले में गिरा बाइक सवार, सिर्फ लाल बत्ती देख लोगों ने बचाई जान
अधूरे ब्रिज से 20 फीट नीचे नाले में गिरा बाइक सवार, सिर्फ लाल बत्ती देख लोगों ने बचाई जान, इंदौर में नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही ने एक युवक की जिंदगी को दांव पर लगा दिया। शहर के मालवा मिल-पाटनीपुरा रोड पर बन रहे एक निर्माणाधीन ब्रिज पर कोई बैरिकेडिंग न होने के कारण एक बाइक सवार सीधे 20 फीट नीचे नाले में जा गिरा। अंधेरे में जब लोगों ने बाइक की लाल बत्ती चमकती देखी, तब जाकर इस भयानक हादसे का पता चला।
अंधेरे में मौत को दावत दे रहा था अधूरा ब्रिज
यह हादसा मालवा मिल को पाटनीपुरा से जोड़ने वाले निर्माणाधीन फोर-लेन पुल पर देर रात हुआ। सरवटे बस स्टैंड के पास रहने वाला गोलू कुशवाह अपनी बाइक से इसी रास्ते से गुजर रहा था। ब्रिज पर सुरक्षा के लिए कोई उचित बैरिकेड या चेतावनी का संकेत नहीं था। बाइक सवार मिट्टी के एक ढेर को पार करते ही ब्रिज के अधूरे हिस्से से सीधे नीचे गहरे नाले में जा गिरा।अधूरे ब्रिज से 20 फीट नीचे नाले में गिरा बाइक सवार, सिर्फ लाल बत्ती देख लोगों ने बचाई जान
20 फीट नीचे से आ रही थी रोशनी, फिर शुरू हुआ रेस्क्यू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि युवक और उसकी बाइक पूरी तरह से नाले के पानी में डूब गए थे। ऊपर से सिर्फ बाइक की हल्की लाल टेल लाइट ही नजर आ रही थी। इसी रोशनी को देखकर लोगों को शक हुआ और वे नीचे झांकने पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय लोगों और परदेशीपुरा पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 7-8 लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला जा सका।अधूरे ब्रिज से 20 फीट नीचे नाले में गिरा बाइक सवार, सिर्फ लाल बत्ती देख लोगों ने बचाई जान
किसकी है ये जानलेवा लापरवाही?
इस घटना ने निर्माण एजेंसी और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तीन महीने से चल रहे निर्माण कार्य के बावजूद सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए? रात के अंधेरे में बिना बैरिकेडिंग के एक अधूरा ब्रिज मौत को खुला निमंत्रण दे रहा था। इस हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई हैं और उसका एक कान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।अधूरे ब्रिज से 20 फीट नीचे नाले में गिरा बाइक सवार, सिर्फ लाल बत्ती देख लोगों ने बचाई जान









