दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल 50 दिन बाद तिहाड़ जेल से आए बाहर.. AAP ने मनाया जश्न…
NCG News desk Delhi:-
दिल्ली l सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल करीब 50 दिन तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। अब वे दिल्ली लोकसभा चुनाव में प्रचार भी कर सकेंगे। हालांकि उन्हें 2 जून को फिर तिहाड़ जेल जाना होगा। इस बीच, केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद विपक्षी नेताओं ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धन शोधन से संबंधित एक मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया थाlदिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल 50 दिन बाद तिहाड़ जेल से आए बाहर.
देश को तानाशाही से बचाना है
घर पहुंचकर सीएम केजरीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का धन्यवाद करना चाहता हूं। जिनकी वह से मैं आज आपके बीच खड़ा हूं। मैं आपके बीच में आकर कहना चाहता हूं हमें देश को तानाशाही से बचाना है।दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल 50 दिन बाद तिहाड़ जेल से आए बाहर.
कल 11 बजे हनुमान मंदिर जाएंगे
तिहाड़ से बाहर आने के बाद शनिवार को केजरीवाल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने की अपील की है। साथ ही केजरीवाल ने बताया कि वह एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल 50 दिन बाद तिहाड़ जेल से आए बाहर.