दिल्ली मेट्रो फिर बनी ‘जंग का मैदान’, कपल के पास बैठने पर बवाल, चले लात-घूंसे

दिल्ली मेट्रो फिर बनी ‘जंग का मैदान’, कपल के पास बैठने पर बवाल, चले लात-घूंसे
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो फिर बनी ‘जंग का मैदान’, दिल्ली मेट्रो एक बार फिर अजब-गजब घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है। डांस, रील्स और अजीब हरकतों के वीडियो के बाद अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो कोच से लेकर स्टेशन तक जमकर मारपीट हो रही है। इस बार विवाद की वजह बना एक कपल का करीब बैठना, जिस पर एक युवक ने तंज कस दिया और फिर माहौल जंग के मैदान में तब्दील हो गया।
“ये मेट्रो है या प्राइवेट थिएटर?” – बस इसी बात पर बिगड़ा माहौल
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक कपल सीट पर एक-दूसरे के करीब बैठा हुआ है। पास खड़े एक युवक को उनका यह अंदाज नागवार गुजरा। उसने कपल पर तंज कसते हुए कहा, “भाई साहब, ये मेट्रो है या कोई मूवी का प्राइवेट थिएटर?”दिल्ली मेट्रो फिर बनी ‘जंग का मैदान’
बस इसी टिप्पणी के बाद युवक और कपल के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई।दिल्ली मेट्रो फिर बनी ‘जंग का मैदान’
बहस से हाथापाई तक, मेट्रो के अंदर और बाहर चले लात-घूंसे
View this post on Instagram
विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने पहले कपल में शामिल लड़की पर हाथ उठाने की कोशिश की, जिसके बाद लड़की के साथी और उस युवक के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। बीच-बचाव करने आए अन्य यात्री भी इस झगड़े की चपेट में आ गए।दिल्ली मेट्रो फिर बनी ‘जंग का मैदान’
मामला यहीं शांत नहीं हुआ। झगड़ा बढ़ने पर ये लोग मेट्रो से नीचे स्टेशन पर उतर गए और वहां भी दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। किसी यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।दिल्ली मेट्रो फिर बनी ‘जंग का मैदान’
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, कौन सही, कौन गलत?
यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग टोकने वाले युवक के “मोरल पुलिसिंग” वाले रवैये की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं कई यूजर्स ने सार्वजनिक स्थानों पर कपल्स के व्यवहार को लेकर एक बहस छेड़ दी है।दिल्ली मेट्रो फिर बनी ‘जंग का मैदान’
हालांकि, इस पूरे मामले पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन यह घटना एक बार फिर दिल्ली मेट्रो को यात्रियों के अजीब व्यवहार के लिए चर्चा में ले आई है।दिल्ली मेट्रो फिर बनी ‘जंग का मैदान’









