NCG NEWS DESK Bilaspur ;-
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने हंगामा मचाया। इससे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। आंदोलित छात्रों हॉस्टल का गेट तोड़कर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मामला बिलासा देवी गर्ल्स हॉस्टल का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में जिला प्रशासन ने स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत कार्यक्रम रखा था, जिसमें ‘स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम’ कार्यक्रम था। छात्राओं ने बताया कि वार्डन हिटलर जैसा बर्ताव करती है। उनके तानाशाही रवैए से परेशान हैं। इसमें सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया था, लेकिन, बिलासा देवी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को वार्डन ने कार्यक्रम में जाने नहीं दिया। सुबह 5 बजे तक ABVP और नाराज छात्राएं प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। छात्राओं का कहना है कि NAAC की टीम को दिखाने के लिए चार मंजिला हॉस्टल में लिफ्ट शुरू की गई थी, जिसे एक हफ्ते में ही बंद कर दिया गया।
ये भी पढ़े :-