धमतरी जिले को मिली 82.45 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा होगा मजबूत, खुशी की लहर

नगरी: धमतरी जिले को मिली 82.45 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में विकास को गति देने के उद्देश्य से जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा के अथक प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत जिले के लिए कुल 82.45 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों को मंजूरी मिल गई है। इस खबर से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है, क्योंकि इन कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाएं और मजबूत होंगी, जिससे गांवों के सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
स्वीकृत प्रमुख निर्माण कार्य:
विकासखंड धमतरी: ग्राम पंचायत अरौद ली में शेड निर्माण।
विकासखंड कुरूद: ग्राम पंचायत चिवरी में अटल समरस भवन निर्माण और ग्राम पंचायत जोरातरई (सी) में शेड निर्माण।
विकासखंड नगरी: ग्राम पंचायत भुरसीडोंगरी, भीतररास, घाठुला और राजपुर में शेड निर्माण, तथा भुरसीडोंगरी में सी.सी. रोड निर्माण।
विकासखंड मगरलोड: ग्राम पंचायत करेलीछोटी में नाली निर्माण।
इन सभी विकास कार्यों के पूरा होने से ग्रामवासियों को सामुदायिक बैठकों, सामाजिक आयोजनों और अन्य सार्वजनिक गतिविधियों के लिए बेहतर और सुविधाजनक स्थान उपलब्ध होंगे। ग्रामीणों के बीच इन स्वीकृतियों को लेकर भारी उत्साह और हर्ष देखा जा रहा है।धमतरी जिले को मिली 82.45 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात
बेहतर सुविधाएं होंगी उपलब्ध – अरुण सार्वा
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा, “मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के माध्यम से राज्य सरकार गांव-गांव में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।” उन्होंने आगे कहा कि स्वीकृत इन विकास कार्यों से ग्रामीणों को न केवल सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि सामुदायिक एकजुटता भी बढ़ेगी। सार्वा ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “मेरा प्रयास हमेशा यही रहेगा कि जिले के प्रत्येक गांव में विकास की रोशनी पहुंचे और ग्रामीणों को शहरों जैसी सुविधाएं मिलें।” उन्होंने यह भी बताया कि जिला पंचायत स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंच सके।धमतरी जिले को मिली 82.45 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों की स्वीकृति पर धमतरी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, उपाध्यक्ष अकबर कश्यप, विकल गुप्ता, रविशंकर दुबे, कमल डागा, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, नगरी मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, मगरलोड मंडल अध्यक्ष रोहित मोहन साहू, कुकरेल मंडल अध्यक्ष संजय मरकाम, महामंत्री मंडल नगरी रूपेंद्र साहू, सुलोचना साहू, मंडी अध्यक्ष गिरवर भंडारी, हेमलता साहू, सरपंच नागेंद्र बोरझा, जन्मजय साहू सहित जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरुण सार्वा को हार्दिक बधाई दी है। सभी ने उनके नेतृत्व में जिले के सतत विकास की कामना की है।धमतरी जिले को मिली 82.45 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात









