कांकेर। बच्चों को डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की गई है । स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अंतागढ़ में बच्चों को डिजिटल शिक्षा के विषय में अवगत कराया गया तथा बच्चों का प्री-टेस्ट मोबाइल एवं कंप्यूटर के माध्यम से लिया गया । सेजेस अंतागढ़ के छात्रों को दी जा रही डिजिटल शिक्षा

डीजी मित्र संतोषी कुलदीप एवं आईसीटी प्रभारी डॉ. मृत्युंजय शर्मा द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को कंप्यूटर के माध्यम से विभिन्न विषयों की पाठ्य सामग्री का किस प्रकार अध्ययन किया जा सकता है इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्र छात्राओं ने ध्यानपूर्वक बातें सुनी एवं डिजिटल कक्षा को लेकर उत्साह दिखा । उन्होंने डिजिटल कक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सुकाय नेगी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।सेजेस अंतागढ़ के छात्रों को दी जा रही डिजिटल शिक्षा
