जिला स्तरीय तुलसी जयंती समारोह का आयोजन कल बोरीद (पाटन) में
दुर्ग: 11 अगस्त को भव्य कार्यक्रम, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि
दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के ग्राम बोरीद में 11 अगस्त, रविवार को जिला स्तरीय गोस्वामी तुलसी जयंती समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन का आयोजन जिला मानस संघ दुर्ग और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।जिला स्तरीय तुलसी जयंती समारोह
ये भी पढ़े:- छ.ग. की बेटियों ने राज्य और देश का बढ़ाया मान – खेल मंत्री टंकराम वर्मा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलकंठ ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष जिला मानस संघ दुर्ग करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अश्वनी साहू (पूर्व अध्यक्ष मंडी बोर्ड दुर्ग), अशोक साहू (उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग), दुर्गा कमलेश नेताम (सभापति जिला पंचायत दुर्ग) और भूपेंद्र बंछोर (उपसरपंच बोरीद) शामिल होंगे।जिला स्तरीय तुलसी जयंती समारोह
ये भी पढ़े:-अपना दिलो दिमाग सब गंवा बैठे हैं राहुल : मंत्री टंकराम
समापन समारोह के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
समापन समारोह के मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा (मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, छत्तीसगढ़ शासन) होंगे। अध्यक्षता विजय बघेल (सांसद, दुर्ग लोकसभा) करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ललित चंद्राकर (विधायक दुर्ग ग्रामीण), जितेंद्र वर्मा (जिलाध्यक्ष दुर्ग), मेहत्तर वर्मा (अध्यक्ष जिला मानस संघ दुर्ग), हर्षा लोकमनी चंद्रकार (जिला पंचायत सदस्य), खेमलाल साहू (अध्यक्ष मध्य मंडल पाटन) और कोहिनूर बंछोर (सरपंच ग्राम पंचायत बोरीद) भी शिरकत करेंगे।जिला स्तरीय तुलसी जयंती समारोह
इस एक दिवसीय समारोह में ग्रामवासी और सभी अतिथि बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे, जहां गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती को भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
ये भी पढ़े:-डिप्टी CM अरुण साव का ऐलान: सामुदायिक भवन कब्जे की होगी उच्च स्तरीय जांच