तुलसी नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर दंपत्ति गिरफ्तार, नाबालिग युवती के गर्भपात कराने का मामला
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के गैंदाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग युवती के गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। जिसके बाद शहर के तुलसी नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पाक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। गैंदाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक युवती के साथ दो आरोपियों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तो वहीं नाबालिग युवती का गर्भ ठहरने के बाद उसका गर्भपात करने वाले राजनांदगांव शहर के तुलसी नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले में राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि तुलसी नर्सिंग होम के चिकित्सकों द्वारा दुष्कर्म पीड़ित नाबालिक का गर्भपात कराया गया है। इस मामले में नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक दम्पत्ति को गिरफ्तार किया गया है। गर्भपात कराने वाले जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की डॉक्टर राजनांदगांव निवासी श्रीमती विजयश्री जैन, अस्पताल के संचालक अमोलक कुमार जैन के द्वारा नाबालिग पीड़िता के संबंध में पुलिस या किशोर न्यायालय को जानकारी नहीं दी गई। जिसके चलते पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया और फिर पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी कर ली है।
news source – read more
ये भी पढ़े :-
- एक बड़े हॉस्पिटल ने इलाज के लिए मांगे 8 लाख, तो दूसरे ने 128 रुपये में ही ठीक कर दिया..सीएम से की शिकायत
- आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की मान्यता रद्द
- दुर्ग जिले के पदनाभपुर स्थित कलर्स हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही के चलते एक मासूम की मौत
- बिना रजिस्ट्रेशन के चला रहा था हॉस्पिटल…एसडीएम ने मारा छापा…अस्पताल सील
- सांई ज्योति हॉस्पिटल सिरसा गेट भिलाई और ज्योति केन्द्र हांउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स का संचालन बंद करने के आदेश
- Durg : भिलाई के दो अस्पतालों द्वारा नर्सिंग एक्ट का उल्लंघन करने दुर्ग कलेक्टर ने लगाया 20-20 हजार का जुर्माना, नियमों को ताक में रखकर किया जा रहा था हॉस्पिटल का संचालन
- मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में प्राइवेट हॉस्पिटलों के एजेंट सक्रिय, बेहतर इलाज के नाम पर मरीजों से रूपये ऐंठने के बाद हैं छोड़ देते हैं उनके हाल पर
- NEET UG EXAM RESULT: बिहार और गुजरात के माफियाओं ने मिलकर नीट का पेपर लीक किया