NCG News desk Durg:-
दुर्ग। दुर्ग जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडाडीह का कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने औचक निरीक्षण किया जहा एस्पायरी दवा को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होने दवा हटाने के साथ ही दीवार पर एक्सपायरी दवा के लिस्ट को तत्काल हटावाया। वही निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डाक्टर के गायब होने पर उन्होने नाराजगी जताई और तत्काल ऐसे लोगों को नोटिस जारी करने सीएमएचओ निर्देश दिए। इधर कलेक्टर के औचक निरीक्षण से विभाग में खलबली मची रही।सरकारी अस्पताल में नदारत मिले डॉक्टर।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने रिसाली नगर निगम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। समय का ध्यान न रखने और देरी से काम पर आने वाले कर्मचारियों पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल निर्देश देते हुये कहा कि, जो चिकित्सक समय पर नहीं ड्यूटी नही आते उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही करें।सरकारी अस्पताल में नदारत मिले डॉक्टर।
उन्होने दवाईयों तथा अन्य उपकरणों का अवलोकन किया, जो दवाईया एक्सपायर हो गई है उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने उतई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाजरी रजिस्टर की जांच की। जांच के दौरान बहुत से चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।सरकारी अस्पताल में नदारत मिले डॉक्टर।
मतदान केन्द्रों की देखी व्यवस्था
रिसाली के आत्मानंद स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर सीधे नेवई स्कूल पहुंची। उन्होने स्कूल परिसर को पौधरोपण करने निर्देश दिए। वही रिसाली नगर निगम के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मतदान करने के लिये तैयारी का जायजा लिया। यहां मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नेवई में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। जिसे लोकसमा निर्वाचन हेतु मतदान के लिये चिन्हांकित किया गया।सरकारी अस्पताल में नदारत मिले डॉक्टर।
मतदान केंद्रों में पेयजल सहित हो समुचित व्यवस्था
हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान निगम क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सभी समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने मतदान दल के ठहरने की व्यवस्था के साथ पेयजल, प्रसाधन और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न करने की बात कही। पाटन के पतोरा ग्राम पंचायत में शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बारे में चर्चा की।सरकारी अस्पताल में नदारत मिले डॉक्टर।
एक्सपायरी दवा का लिस्ट हटाया
गाडाडीह पीएससी सेंटर में दीवार पर एक्सपायरी दवा का लिस्ट था, जिसे हटाया गया। एक्सपायरी स्टाक नहीं था।
-जेपी मेश्राम, सीएमएचओ, दुर्ग