NCG NEWS DESK MUMBAI :-
शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के चलते निवेशकों के 13.5 लाख हजार करोड़ रुपए डूब गए। इस नुकसान के कई कारण बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ईडी ने बुधवार (13 मार्च) महादेव सट्टा ऐप से जुड़े कथित हवाला कारोबारी हरिशंकर टिबरेवाला के ठिकानों पर छापेमारी की है। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कारोबारी के 1100 शेयर जब्त कर लिए हैं। कारोबारी हरि शंकर टिबरेवाला दुबई में रहते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने हवाला कारोबारी के एलकेपी फाइनेंस आदि से जुड़े डीमैट खातों में मौजूद 1,100 करोड़ रुपए के शेयरों को जब्त की है। टिबरेवाला के पास सिगाची इंडस्ट्रीज, जेनसोल इंजीनियरिंग, विकास इकोटेक, टोयम स्पोर्ट्स, एलकेपी फाइनेंस आदि जैसे 30 से अधिक शेयरों में हिस्सेदारी थी। बता दें कि टिबेरवाला से जब्त शेयर स्मॉल और मिडकैप के हैं। इनमें बहुत से स्टॉक्स में आज लोअर सर्किट लगा है।
एसएमई कैटेगरी के शेयरों में हेराफेरी : माधबी पुरी बुच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार गिरने की एक वजह सेबी चेयरमैन माधबी पुरी बुच के बयान को भी बताया जा रहा है। उन्होंने एसएमई (छोटे और मध्यम उद्यम) कैटेगरी के शेयर कीमतों में गड़बड़ी की आशंका जताई है। बुच ने निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि यह हेराफेरी आईपीओ और सामान्य रूप से शेयरों की खरीद-बिक्री में है। हमारे पास इस बारे में पता लगाने की तकनीक है। यह अभी शुरुआती चरण में है और बात बहुत आगे नहीं बढ़ी है।
वहीं मार्च महीना वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना है। इस वजह से लोग मुनाफावसूली कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कई कॉर्पोरेट और संस्थागत निवेशक वित्तीय वर्ष के अंत में अपनी बैलेंस शीट पर लाभ दिखाने के लिए मार्च में इक्विटी में अपनी स्थिति समाप्त कर देते हैं।
सेंसेक्स 906 अंक कमजोर
बीएसई (BSE) सेंसेक्स में 906 अंक और निफ्टी (Nifty) में 338 अंक की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 72,761.89 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) में भी 338 अंक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,997.70 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े :-