NCG NEWS DESK दुर्ग। जिले में शहरी और सीमांत थाना क्षेत्रों के अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने और सैकड़ों वारंटियों को गिरफ्तार करने को लेकर काफी दिनों बाद दुर्ग पुलिस द्वारा नाईट कॉम्बिंग गश्त किया गया, जिसमें जिले के 18 थानों और चौकियों की टीम ने लगभग 200 से भी ज़्यादा सामान्य और गंभीर मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। शनिवार रात 10 बजे से रविवार की सुबह 5 बजे तक यह अभियान चला।
इस दौरान सभी थानों और चौकियों के प्रभारियों का हौसला बढ़ाने विशेष पहल के तहत हाथ मिलाओ अभियान की भी शुरुआत की गई। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि 209 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सभी प्रकार के अपराधी शामिल हैं। सबसे ज़्यादा वारंटी सुपेला थाना क्षेत्र से 36 वारंटियों को गिरफ्तार किये गए हैं । आगे भी यह अभियान जारी रहेगी।