प्लेटफार्म पर ट्रेनिंग के नाम पर गिनवाता था रेल डिब्बे
मरवाही, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम): आठवीं पास युवक कपिल बरनवाल ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इंजीनियरिंग और बीए पास युवकों से लाखों रुपये ठग लिए। उसने फर्जी ट्रेनिंग के नाम पर युवकों को आसनसोल (पश्चिम बंगाल) बुलाया और प्लेटफार्म पर रेल डिब्बे गिनवाकर उन्हें असली ट्रेनिंग का झांसा दिया। आठवीं फेल युवक ने इंजीनियरिंग और बीए पास युवकों को ठगा: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर बनाया शिकार
ठगी का पर्दाफाश:
मरवाही के कुम्हारी निवासी पुनीत प्रधान से कपिल ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठग लिए। यह रकम उसने नौ महीने की फर्जी ट्रेनिंग के दौरान किश्तों में वसूली। ठगी का अहसास होने पर पुनीत ने थाना मरवाही में मामला दर्ज कराया। आठवीं फेल युवक ने इंजीनियरिंग और बीए पास युवकों को ठगा: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर बनाया शिकार
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी:
जीपीएम पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना मरवाही और साइबर सेल ने कपिल बरनवाल को आसनसोल से गिरफ्तार किया।
- गिरफ्तारी का अभियान:
- कपिल आसनसोल में अपनी लोकेशन बदलते हुए फरार चल रहा था।
- पुलिस टीम ने साइबर सेल और आसनसोल पुलिस के समन्वय से उसे गिरफ्तार किया।
- गिरफ्तारी में एसपी भावना गुप्ता और आसनसोल पुलिस इंस्पेक्टर कौशिक कुंडू का सहयोग रहा। आठवीं फेल युवक ने इंजीनियरिंग और बीए पास युवकों को ठगा: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर बनाया शिकार
गिरोह की कार्यशैली:
जांच में पता चला कि गिरोह के सदस्य विभिन्न भूमिकाएं निभाकर लोगों को ठगते थे।
- एक सदस्य ट्रेनिंग देता था।
- अन्य सदस्य युवाओं को आसनसोल भेजते थे।
- कपिल बरनवाल की पत्नी पूजा हलदर, जो मेकअप आर्टिस्ट हैं, उसके संपर्क सूत्रों का हिस्सा थीं।
कपिल की लक्जरी जिंदगी का खुलासा:
पूछताछ में कपिल ने बताया कि वह आठवीं फेल है और ठगी के पैसे से लक्जरी जीवन जीने के लिए यह सब करता था। वह कभी फर्जी आरपीएफ अधिकारी तो कभी स्वास्थ्यकर्मी बनकर ठगी करता था। आठवीं फेल युवक ने इंजीनियरिंग और बीए पास युवकों को ठगा: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर बनाया शिकार
पुलिस की कार्रवाई जारी:
मरवाही पुलिस ने कपिल को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी रणछोड़ सिंह सेंगर और उनकी टीम इस मामले की गहन जांच कर रही है। आठवीं फेल युवक ने इंजीनियरिंग और बीए पास युवकों को ठगा: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर बनाया शिकार