NCG NEWS DESK बलौदा : बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम सलडीह निवासी बुजुर्ग महिला की जहर सेवन करने से मौत हो गयी. 24 अगस्त को सुबह करीब 11:25 बजे चंचला यादव पति पाला यादव उम्र 65 साल ने जहर सेवन कर लिया. तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
घटना की सुचना पतेरापाली निवासी संदीप यादव ने थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.