NCG NEWS DESK MUMBAI :-
लोकसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के बीच महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम फैसला ले लिया गया है। इस मौके पर महाराष्ट्र के अलग अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी भी साझा की है।
महाराष्ट्र में शिवसेना का उद्धव गुट 21 सीटों पर, NCP SCP 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लोकसभा के चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के बीच आपसी समझौते के साथ सीट शेयरिंग के अंतिम फैसले पर मुहर लग गई है। राजनेता अपने अपने क्षेत्रों में जीत की हुंकार भरने को तैयार नजर आ रहे हैं।
मोदी की सभा
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मौके पर जानकारी दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रयास लगातार जारी है लेकिन हमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जनता ने तय कर लिया है कि मैंने जो ‘तड़ीपार’ नारा दिया था, उसे पूरा करना है। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे। ठाकरे एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी, अगर हम उनकी आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ यानी भाजपा के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की बैठक पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने पार्टी बैठक में हुई चर्चा को लेकर कहा कि कोई नाराजगी नहीं है, सब ठीक है।
ये भी पढ़े :-