चुनाव आयोग BJP का ‘बंधुआ मजदूर’, अमित शाह के इशारे पर नाचने वाली कठपुतली: CM ममता का बड़ा हमला

चुनाव आयोग BJP का ‘बंधुआ मजदूर’, अमित शाह के इशारे पर नाचने वाली कठपुतली: CM ममता का बड़ा हमला
चुनाव आयोग BJP का ‘बंधुआ मजदूर’, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर चुनाव आयोग (ECI) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आयोग पर बीजेपी के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए उसे “बंधुआ मजदूर” और गृह मंत्री अमित शाह की “कठपुतली” करार दिया है। ममता बनर्जी का यह बयान झाड़ग्राम में एक रैली के दौरान आया, जहां वह मतदाता सूची में गड़बड़ी और कुछ सरकारी अधिकारियों के निलंबन को लेकर भड़की हुई थीं।
“ECI बना BJP का बंधुआ मजदूर, अमित शाह की कठपुतली”: ममता ने क्यों लगाया यह गंभीर आरोप?
झाड़ग्राम में ‘भाषा आंदोलन’ रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “चुनाव आयोग बीजेपी के बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रहा है। यह अमित शाह के इशारे पर नाचने वाली कठपुतली बन गया है। बंगाल इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।” उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर मतदाता सूची से एक भी वास्तविक वोटर का नाम काटा गया, तो वह इस मुद्दे को लेकर पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन करेंगी।चुनाव आयोग BJP का ‘बंधुआ मजदूर’
“वोटर लिस्ट के बहाने बंगाल में NRC लाने की साजिश”: ममता ने खोला मोर्चा
मुख्यमंत्री ने मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) की प्रक्रिया को बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू करने की एक साजिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया, “बीजेपी मतदाता सूची से असली मतदाताओं के नाम हटाकर चुनाव जीतना चाहती है। यह उनकी पुरानी चाल है।” उन्होंने असम का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 7 लाख लोगों, खासकर बंगाली हिंदुओं के नाम सूची से हटा दिए गए थे, और बीजेपी बंगाल में भी यही दोहराना चाहती है।चुनाव आयोग BJP का ‘बंधुआ मजदूर’
इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा, “ये लोग माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र मांग रहे हैं। क्या आपके (अमित शाह) पास आपके माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र है? पहले उसे दिखाइए।”चुनाव आयोग BJP का ‘बंधुआ मजदूर’
निलंबित अधिकारियों के बचाव में उतरीं CM, बोलीं- ‘मैं उन्हें सजा नहीं होने दूंगी’
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग द्वारा निलंबित किए गए चार सरकारी अधिकारियों का पुरजोर बचाव किया। उन्होंने कहा, “अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ और निलंबन शुरू हो गया। यह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है। मैं अपने अधिकारियों को सजा नहीं होने दूंगी। हम उन्हें बचाने के लिए कुछ भी करेंगे।”चुनाव आयोग BJP का ‘बंधुआ मजदूर’
BJP का पलटवार: ‘संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रहीं ममता’
ममता बनर्जी के इन आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बंगाल बीजेपी के प्रभारी और सांसद समीक भट्टाचार्य ने इसे संवैधानिक संस्थाओं पर हमला बताया। उन्होंने कहा, “अगर ममता बनर्जी यह सोचती हैं कि वे अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या वोटों के दम पर सत्ता में लौट आएंगी, तो वे गलतफहमी में हैं।”चुनाव आयोग BJP का ‘बंधुआ मजदूर’
ममता के इस आक्रामक रुख ने 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य की राजनीति में उबाल ला दिया है।चुनाव आयोग BJP का ‘बंधुआ मजदूर’









