NCG NEWS DESK Wayanad :-
चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर में जांच की। पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उड़न दस्ते के अधिकारियों ने तमिलनाडु के नीलगिरी में यह तलाशी ली। यह तब हुआ जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड जा रहे थे, जहां उन्होंने जनसभा सहित कई चुनावी गतिविधियों में हिस्सा लिया। वह वायनाड से 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और लगातार इसके लिए चुनावी प्रचार में जुटे हैं।
बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर केरल के उत्तरी कोझिकोड में यूडीएफ रैली को संबोधित करेंगे और अगले कुछ दिनों में अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का मुकाबला भाकपा की वरिष्ठ नेता एनी राजा और केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन से होगा।
गौरतलब है कि, अभी तक कांग्रेस की तरफ से मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। लेकिन उम्मीद जताई जा रहे है कि अपने शीर्ष नेता के हेलीकाप्टर जांच को वे राजनीतिक मुद्दा बना दे।
ये भी पढ़े ;-