NCG NEWS DESK RAIPUR ;-
लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी प्रत्याशियों का एलान कर प्रचार प्रसार में जुटे हुए है, इसी बीच बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपनी तीन लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें सरगुजा से संजय इक्का, बिलासपुर से अश्वनी रजक और रायगढ़ से इन्नोसेंट कुजूर को प्रत्याशी बनाया है.
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने बताया कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की जांजगीर-चांपा और बस्तर लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़े :-