
कोरबा। कोरबा में हाथियों का आतंक: 52 हाथियों के झुंड ने रौंदी दर्जनों किसानों की फसल, ग्रामीणों में दहशत, जिले के करतला वनमंडल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़मार और कोटमेर बीट क्षेत्र में 52 हाथियों का विशाल झुंड इन दिनों लगातार उत्पात मचा रहा है। बीती रात हाथियों ने दो दर्जन से अधिक किसानों की मेहनत पर पानी फेरते हुए उनकी धान की फसलें रौंद डालीं, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सुबह मौके पर पहुंची और नुकसान का आंकलन किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर वनमंडल कार्यालय को भेजी जाएगी, जिसके बाद स्वीकृति उपरांत पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी।52 हाथियों के झुंड ने रौंदी दर्जनों किसानों की फसल, ग्रामीणों में दहशत
जानकारी के अनुसार, करतला परिक्षेत्र में सक्रिय 52 हाथियों में से 15 बड़मार और 37 कोटमेर क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। इससे पहले यह झुंड कोरबा रेंज के कोरकोमा सर्किल के गेराव और बताती इलाके में सक्रिय था, जहां भी इन हाथियों ने ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया था।52 हाथियों के झुंड ने रौंदी दर्जनों किसानों की फसल, ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद झुंड दो भागों में विभाजित होकर करतला क्षेत्र में पहुंच गया है। वहीं, कटघोरा वनमंडल में भी 54 हाथियों का दल लगातार दूसरे दिन बनिया और आसपास के गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।52 हाथियों के झुंड ने रौंदी दर्जनों किसानों की फसल, ग्रामीणों में दहशत
किसानों का कहना है कि हाथियों के कारण हर साल हजारों रुपए की फसल बर्बाद हो जाती है, लेकिन बदले में मिलने वाला मुआवजा बेहद कम होता है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से हाथियों को नियंत्रित करने के साथ-साथ उचित मुआवजा देने की मांग की है।52 हाथियों के झुंड ने रौंदी दर्जनों किसानों की फसल, ग्रामीणों में दहशत









