पसान में फर्जी पट्टा दिखाकर कीमती जमीन पर कब्जा, जिला प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप
कोरबा। जिले के पसान तहसील में बड़े झाड़ जंगल मद की भूमि पर अवैध अतिक्रमण का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि फर्जी पट्टा बनाकर इस भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। आवेदनकर्ता ने कलेक्टर को इसकी शिकायत दी थी, लेकिन अब तक इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। कोरबा: बड़े झाड़ जंगल मद की भूमि पर अतिक्रमण, तहसीलदार पर मिलीभगत के आरोप
तहसीलदार पर मिलीभगत के आरोप
पसान तहसील के तहसीलदार लीलाधर ध्रुव पर भूमाफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि राजस्व अधिकारियों के साथ साजिश कर दस्तावेजों में हेरफेर करके खसरा नंबर 180/3 और 180/5 की कीमती जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है। कोरबा: बड़े झाड़ जंगल मद की भूमि पर अतिक्रमण, तहसीलदार पर मिलीभगत के आरोप
फर्जी पट्टे के जरिए कब्जा
आवेदनकर्ता के अनुसार, खसरा नंबर 180/3 और 180/5, जो राजस्व रिकॉर्ड में बड़े झाड़ जंगल मद के तहत दर्ज हैं, पर अवैध कब्जा किया गया है। यह भूमि गैर-कानूनी तरीके से फर्जी पट्टा जारी कर भूमाफिया के हाथों दी जा रही है। कोरबा: बड़े झाड़ जंगल मद की भूमि पर अतिक्रमण, तहसीलदार पर मिलीभगत के आरोप
जांच और कार्रवाई की मांग
आवेदनकर्ता ने मांग की है कि फर्जी पट्टे को तुरंत रद्द किया जाए और मामले की गहन जांच की जाए। साथ ही, अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए। कोरबा: बड़े झाड़ जंगल मद की भूमि पर अतिक्रमण, तहसीलदार पर मिलीभगत के आरोप
जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल
शिकायत के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। यह मुद्दा जिला प्रशासन और एसडीएम की निष्क्रियता पर सवाल खड़ा कर रहा है। कोरबा: बड़े झाड़ जंगल मद की भूमि पर अतिक्रमण, तहसीलदार पर मिलीभगत के आरोप