ENG vs WI: एक ओवर में 5 छक्के! होल्डर-शेफर्ड के तूफान में उड़े आदिल रशीद, बाल-बाल बचा ब्रॉड का शर्मनाक रिकॉर्ड
मुख्य बिंदु:
-
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज T20 मैच में दिखा पावर हिटिंग का जबरदस्त नजारा।
-
रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर ने आदिल रशीद के एक ओवर में 31 रन कूटे।
-
रशीद के ओवर में लगे 5 गगनचुंबी छक्के।
-
यह T20I में इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे महंगा ओवर बना।
नई दिल्ली: क्रिकेट के T20 फॉर्मेट में आखिरी ओवरों का रोमांच हमेशा सिर चढ़कर बोलता है। ऐसा ही एक तूफानी नजारा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में देखने को मिला, जब विंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने मिलकर इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ दिए। इस ओवर में हुई पिटाई ने फैंस को युवराज सिंह के 6 छक्कों की याद दिला दी।ENG vs WI
आदिल रशीद के एक ओवर में 31 रनों का तूफान
यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के कप्तान ने गेंद अपने सबसे भरोसेमंद स्पिनर आदिल रशीद को थमाई, लेकिन यह फैसला उन पर भारी पड़ गया।ENG vs WI
-
पहली 3 गेंदें: स्ट्राइक पर मौजूद जेसन होल्डर ने पहली तीन गेंदों पर ही छक्कों की हैट्रिक लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए। हर छक्का पिछले वाले से ज्यादा लंबा था।
-
चौथी गेंद: होल्डर ने एक रन लेकर स्ट्राइक रोमारियो शेफर्ड को दी।
-
आखिरी 2 गेंदें: शेफर्ड ने भी मौके का पूरा फायदा उठाते हुए आखिरी दो गेंदों को बाउंड्री के पार भेजकर ओवर में कुल 5 छक्के पूरे किए।
इस तरह रशीद के इस ओवर में 6, 6, 6, 1, 6, 6 की मदद से कुल 31 रन बने।
टूटते-टूटते बचा युवराज-ब्रॉड वाला रिकॉर्ड
आदिल रशीद का यह ओवर T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। इस पिटाई ने स्टुअर्ट ब्रॉड के उस बुरे सपने को ताजा कर दिया, जब 2007 T20 वर्ल्ड कप में भारत के युवराज सिंह ने उनके एक ओवर में 6 छक्के लगाकर 36 रन बटोरे थे। होल्डर और शेफर्ड की इस तूफानी बल्लेबाजी ने ब्रॉड के उस अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ने का खतरा पैदा कर दिया था, लेकिन वे 5 रन से चूक गए।ENG vs WI
कैसा रहा मैच का हाल?
इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
-
वेस्टइंडीज की पारी: शाई होप (49) और जॉनसन चार्ल्स (47) की शानदार पारियों और अंत में होल्डर-शेफर्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
-
इंग्लैंड का चेज: जवाब में इंग्लैंड ने जोस बटलर (47) और टॉम बैंटन (नाबाद 30) की पारियों की मदद से लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 जून को साउथैम्प्टन में खेला जाएगा।ENG vs WI