टॉस पर फिर ‘अनलकी’ साबित हुए गिल, प्लेइंग XI बताने में कर दी बड़ी गलती, इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी
टॉस पर फिर ‘अनलकी’ साबित हुए गिल, प्लेइंग XI बताने में कर दी बड़ी गलती, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के निर्णायक और अंतिम टेस्ट मैच का मंच सज चुका है। लंदन के द ओवल मैदान पर जब सिक्का उछाला गया, तो किस्मत ने एक बार फिर भारतीय कप्तान शुभमन गिल का साथ नहीं दिया। गिल लगातार 5वां टॉस हारे और इसी के साथ टीम इंडिया ने लगातार 15वां अंतरराष्ट्रीय टॉस हारने का एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर बिना किसी हिचकिचाहट के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारते ही कप्तान गिल से हुई बड़ी चूक
टॉस के बाद जब शुभमन गिल से टीम में हुए बदलावों के बारे में पूछा गया, तो उनसे एक बड़ी गलती हो गई। उन्होंने बताया कि टीम में तीन बदलाव किए गए हैं, लेकिन असल में टीम में चार बदलाव हुए थे।टॉस पर फिर ‘अनलकी’ साबित हुए गिल, प्लेइंग XI बताने में कर दी बड़ी गलती
गिल ने कहा, “टॉस हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते हम मैच जीतें। विकेट अच्छा लग रहा है और हम पहली पारी में अच्छे रन बनाना चाहेंगे। हमने तीन बदलाव किए हैं- ध्रुव जुरेल, करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में आए हैं।”टॉस पर फिर ‘अनलकी’ साबित हुए गिल, प्लेइंग XI बताने में कर दी बड़ी गलती
हालांकि, गिल यह बताना भूल गए कि तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की जगह आकाश दीप को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।टॉस पर फिर ‘अनलकी’ साबित हुए गिल, प्लेइंग XI बताने में कर दी बड़ी गलती
चार बदलावों के साथ उतरी टीम इंडिया (भारत की प्लेइंग XI)
-
यशस्वी जायसवाल
-
केएल राहुल
-
साई सुदर्शन
-
शुभमन गिल (कप्तान)
-
करुण नायर
-
रवींद्र जडेजा
-
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
-
वाशिंगटन सुंदर
-
आकाश दीप
-
प्रसिद्ध कृष्णा
-
मोहम्मद सिराज
सीरीज जीतने उतरेगी इंग्लैंड (इंग्लैंड की प्लेइंग XI)
टॉस जीतने के बाद इंग्लिश कप्तान ओली पोप ने कहा, “हम गेंदबाजी करेंगे। थोड़े बादल छाए हुए हैं, जिसका हम फायदा उठाना चाहेंगे। हम 2-2 की बराबरी के लिए नहीं, बल्कि सीरीज जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे।”टॉस पर फिर ‘अनलकी’ साबित हुए गिल, प्लेइंग XI बताने में कर दी बड़ी गलती
-
जैक क्रॉली
-
बेन डकेट
-
ओली पोप (कप्तान)
-
जो रूट
-
हैरी ब्रुक
-
जैकब बेथेल
-
जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)
-
क्रिस वोक्स
-
गस एटकिंसन
-
जेमी ओवरटन
-
जोश टंग