NCG NEWS DESK trishoor :-
केरल के त्रिशूर जिले में मंगलवार को बिना टिकट यात्रा कर रहे एक यात्री ने ‘टीटीई’ के आपत्ति जताने पर उसे चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम त्रिशूर मेडिकल कॉलेज पुलिस थाना क्षेत्र के वेलप्पाया इलाके में हुई।
पुलिस के अनुसार, जब टीटीई के. विनोद ने यात्री से टिकट मांगा तो उसने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। यह घटना एर्नाकुलम से पटना जा रही ट्रेन में हुई। पुलिस ने घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी यात्री को पलक्कड में पकड़ लिया। वह एक प्रवासी मजदूर है।
पुलिस के अनुसार, यह संदेह है कि टीटीई के रेल पटरी पर गिरने के बाद विपरीत दिशा में जा रही एक अन्य ट्रेन ने उसे कुचल दिया। यह घटना एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस के त्रिशूर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद हुई|
ये भी पढ़े :-