महासमुंद: महासमुंद जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में, और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी निधीष कुमार कोष्टी एवं मंडल प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में, आबकारी विभाग की सयुक्त टीम ने 24 जनवरी, 2025 को सांकरा वृत्त में उतेकेल जंगल के पास छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में लावारिस शराब और लाहन जप्त की गई। सांकरा, बसना, सरायपाली में आबकारी विभाग की छापेमारी, 627 लीटर महुआ शराब और 12,500 किलोग्राम लाहन जप्त…
छापेमारी की विस्तृत जानकारी:
- पहली कार्यवाही
गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर, ग्राम उतेकेल के जंगल में स्थित नाले के किनारे छापेमारी की गई। गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी के बाद, हाथ भट्टी महुआ शराब के दो भट्टों को नष्ट कर 460 बल्क लीटर शराब (मूल्य ₹92,000) और 9000 किलोग्राम लाहन (मूल्य ₹4,50,000) जप्त की गई। लाहन का सैंपल लिया गया और शेष नष्ट कर दिया गया। - दूसरी कार्यवाही
बाद में, उतेकेल के जंगल में नाले के किनारे एक अन्य सघन जांच की गई। गवाहों के समक्ष तलाशी के दौरान, हाथ भट्टी महुआ शराब के एक भट्टे को नष्ट कर 167 बल्क लीटर शराब (मूल्य ₹33,400) और 3500 किलोग्राम लाहन (मूल्य ₹1,75,000) जप्त किया गया। लाहन का सैंपल लिया गया और शेष नष्ट कर दिया गया। सांकरा, बसना, सरायपाली में आबकारी विभाग की छापेमारी, 627 लीटर महुआ शराब और 12,500 किलोग्राम लाहन जप्त…
जप्त सामग्री के उल्लंघन की रिपोर्ट
उपरोक्त जप्त शराब और लाहन के लावारिस अवस्था में पाए जाने के कारण, यह छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) 34(2) 59(क) के तहत उल्लंघन पाया गया। घटना स्थल के पास किसी व्यक्ति का पता नहीं चल सका, इसलिये लावारिस प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। सांकरा, बसना, सरायपाली में आबकारी विभाग की छापेमारी, 627 लीटर महुआ शराब और 12,500 किलोग्राम लाहन जप्त…
कार्यवाही का नेतृत्व
यह कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक हृदय कुमार तिरपुड़े के नेतृत्व में की गई, जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक दरसराम सोनी, अनिल कुमार झारिया, आबकारी मुख्य आरक्षक पी. माधव राव, और सांकरा व बसना स्टॉफ उपस्थित थे। सांकरा, बसना, सरायपाली में आबकारी विभाग की छापेमारी, 627 लीटर महुआ शराब और 12,500 किलोग्राम लाहन जप्त…